भारत-बेलारूस में दस करार

By: Sep 13th, 2017 12:05 am

सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों ने मिलाया हाथ

NEWSनई दिल्ली— भारत और बेलारूस ने मंगलवार को परस्पर सहयोग बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े दस अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत यात्रा पर आए बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर जी. लुकाशेंको की उपस्थिति में तेल और गैस, युवा मामलों, खेल, कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया। श्री लुकाशेंको के साथ मुलाकात के अवसर पर दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा लोगों के बीच परस्पर संपर्क के साथ ही परस्पर हितों से जुड़े क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री मोदी ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि भारत और बेलारूस ने अपने मैत्रिपूर्ण संबंधों की समीक्षा की है और उसे विस्तार देने के उपायों पर विचार-विमर्श किया है। निर्माण में प्रयुक्त होने वाले भारी उपकरणों की भारत में अच्छी मांग है और बेलारूस ऐसे उपकरणों के निर्माण में अग्रणी है। श्री लुकाशेंको ने कहा कि बहुध्रुवीय विश्व में भारत एक बड़ी भूमिका में होगा। दोनों देश परस्पर सहयोग के नए चरण में है। प्रधानमंत्री और श्री लुकाशेंको ने भारत और बेलारूस के बीच राजनयिक संबंधों के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी श्री लुकाशेंको से मिलने पहुंचे। श्री लुकाशेंको के साथ आये व्यापार शिष्ट मंडल के सदस्यों के लिए औद्योगिक संगठनों के साथ अलग से बैठक की व्यवस्था की गयी है ताकि दोनों देशों के कारोबारी एक-दूसरे के यहां व्यापार की संभावनाएं तलाश सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App