भोजपुर में नहीं लगे अंडरग्राउंड डस्टबिन

सुंदरनगर  —  नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले भोजपुर समेत कालोनी के वार्ड स्मार्ट भूमिगत कूड़ादान परियोजना से जुड़ नहीं पाए हैं। भले ही शनिवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए इस परियोजना का विधिवत रूप से उद्घाटन किया, लेकिन नगर परिषद के उक्त वार्ड इस परियोजना में शामिल होने से रह गए हैं, जिससे प्रथम चरण में भोजपुर समेत कालोनी वार्डों की जनता को इस परियोजना का लाभ नहीं मिलेगा। भोजपुर का एरिया काफी भीड़भाड़ वाला होने के कारण विभाग  को वहां पर कूड़ेदान स्थापित करने के लिए पर्याप्त जगह मुहैया नहीं हुई है, जिसके कारण यहां पर भूमिगत कूड़ादान नहीं लगेंगे। वर्तमान में भोजपुर बाजार में कारोबारियों संग स्थानीय जनता नालियों व गलियों में ही खुले में कूड़ा फेंकने को  विवश है। सबसे ज्यादा खराब हालत केंद्रीय राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल परिसर के मुख्य गेट पर बनी हुई है, जहां पर रोजाना कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं।  नगर परिषद परिषद अध्यक्ष पूनम शर्मा व उपाध्यक्ष दीपक सेन ने बताया है कि कालोनी समेत भोजपुर के वार्ड इस परियोजना से जुड़ने के लिए रह गए हैं।