मंगवाया मोबाइल, मिला कचरा

By: Sep 6th, 2017 12:15 am

शातिरों ने ऑनलाइन शॉपिंग के जाल में फांसा बल्ह रेहड़े का युवक 

newsथानाकलां — युवाओं में ऑनलाइन शॉपिंग का क्र्रेज इस कद्र हावी हो चुका है कि वे घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी चक्कर में  कई बार ऑनलाइन शॉपिंग भारी भी पड़ जाती है।  ऐसा ही एक मामला बंगाणा उपमंडल की ग्राम पंचायत बल्ह के गांव बल्ह रेहड़े में सामने आया है। स्थानीय सौरव कुमार ने दिल्ली की एक कंपनी से 3500 रुपए की कीमत का मोबाइल फोन ऑनलाइन मंगवाया था। जब युवक को पार्सल मिला तो उसमें मोबाइल फोन की जगह यंत्र , फोटो व कूड़ा-कचरा था, जिसे देख युवक के पैरो तले से जमीन निकल गई। सौरव कुमार ने बताया कि उसने कुछ रोज पहले दिल्ली की एक कंपनी से ऑनलाइन मोबाइल फोन मंगवाया था, जब उसके पास पार्सल आया तो उसने मोबाइल के पैसे चुकता भी किए, लेकिन जब उसने पार्सल खोलकर देखा तो उसमें यंत्र-मंत्र व कुछ फोटो के साथ-साथ कूड़ा कचरा पाया गया। बंगाणा थाना के प्रभारी कमल नयन ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी फर्जी कंपनियों के झांसे में न आएं, ताकि भविष्य में किसी को ठगी का शिकार न होना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App