मंडी से दबोचा एटीएम लुटेरा

किरपालपुर एटीएम लूट मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा भगौड़ा

बीबीएन— एटीएम लूट मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को मंडी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुनील उर्फ सोनू ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष जहां जुर्म कबूल कर लिया है, वहीं लूट के इस मामले को लेकर कई खुलासे किए हैं। पुलिस के हत्थे चढ़े सुनील के खिलाफ मंडी जिला के थानों में पहले से नौ आपराधिक मामले चल रहे हैं, वहीं उसने ही एटीएम लूट को अंजाम देने से पहले नालागढ़ में आकर रैकी की थी। फरार चल रहे दो आरोपियों की भी पहचान हो गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है। आरोपी सुनील ने खुलासा किया है कि एटीएम लूट को अंजाम देने के मामले में पांच युवक शामिल थे और सभी घटना की रात ही आल्टो कार में सवार होकर मंडी से यहां पूरी तैयारी के साथ आए थे। फिर उन्होंने नालागढ़ में दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर लूट को अंजाम देने का प्रयास किया। सुनील ने पुलिस को बताया कि पुलिस ने ढेरोवाल में उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुके और उन्होंने गाड़ी पुलिस वालों पर चढ़ाने की भी कोशिश की। इसके बाद उनकी कार बिजली के खंभे से टकरा गई और सुनील दो अन्यों के साथ वहां से भाग गया। उन्होंने भरतगढ़ रोड पर एक ट्रक में लिफ्ट ली और कीरतपुर होते हुए मंडी पहुंच गए। वहां ये तीनों फरार लुटेरे अपने घर नहीं गए। पुलिस ने इस घटना के बाद से ही कडि़यां जोड़नी शुरू कर दी थीं। इसी बीच पुलिस ने मोबाइल लोकशन व मोबाइल डंप डाटा के आधार पर मिले साक्ष्य के बूते मंडी से सुनील को दबोच लिया।

अभी एक आरोपी अस्पताल में भर्ती

एनकाउंटर के समय घायल आरोपी कमलेश का नालागढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि वह खतरे से बाहर है, लेकिन अभी बयान नहीं दे पा रहा है। उसके डाक्टरों द्वारा फिट घोषित करने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि घायल आरोपी से इस मामले में अहम सुराग मिल सकते हैं। एसपी बद्दी राहुल नाथ ने खबर की पुष्टि की है।