मिशन रीव में पहले सत्र की परीक्षाएं खत्म

शिमला— मिशन रीव के अधीन आईआईआरडी द्वारा संचालित चयन प्रक्रिया के तहत राज्य, जिला व ब्लॉक को-आर्डिनेटर की परीक्षाएं पूरी कर ली गई हैं। पंचायत फेसिलिटेटर की परीक्षा का पहला सत्र भी पूरा कर लिया गया है। आईआईआरडी मिशन रीव के प्रबंध निदेशक डा. एलसी शर्मा ने बताया कि दूसरे सत्र की परीक्षाएं 20 सितंबर से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि दूसरे सत्र के लिए जिन व्यक्तियों को एसएमएस नहीं पहुंचे हैं, उन्हें दूरभाष पर सूचित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बारे में सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को भी सूचित किया जा रहा है, ताकि किसी भी परीक्षा केंद्र में कोई असुविधा न हो और परीक्षाएं शांतिपूर्वक तरीके से पूरी करवाई जा सकें। उन्होंने बताया कि 22 व 23 सितंबर को चयनित अभ्यर्थियों की समूह चर्चा व व्यक्तिगत संवाद होना है, ताकि 26 व 27 सितंबर तक परिणाम घोषित किए जा सके।