‘मिस्टर हिमाचल’ सेमीफाइनल में प्रतिभा का उफान

By: Sep 3rd, 2017 9:33 pm

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मंच पर दूसरे दिन रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में धर्मशाला-कांगड़ा-ऊना के युवाओं ने दिखाया हुनर

newsनगरोटा बगवां   – ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के इवेंट ‘मिस्टर हिमाचल’ सीजन तीन के सेमीफाइनल के दूसरे दिन की रोमांचक शुरुआत रविवार को नगरोटा बगवां के रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में हुई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन धर्मशाला, कांगड़ा तथा ऊना में हुए ऑडिशन के दौरान चुनकर आए करीब पांच दर्जन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर ग्रैंड फिनाले में अपना स्थान पुख्ता करने हेतु प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों में रैंपवॉक, इंट्रोडक्शन व टेलेंट राउंड के जरिए युवाओं की प्रतिभा की परख की गई। सेमीफाइनल से ग्रैंड फिनाले के लिए 20 प्रतिभागियों का चयन सुनिश्चित किया जाएगा, जबकि इसी राउंड से 15 फैशन मॉडल भी चुने जाएंगे। ग्रैंड फिनाले की सूची में स्थान न पा सके प्रतिभागियों में से करीब एक दर्जन युवाओं को फाइनल के रनवे पर चलने का अवसर भी दिया जाएगा। सेमीफाइनल के दूसरे दिन भी युवा आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ही अपना बेहतर प्रदर्शन दिखने के लिए युवा सुबह से ही रेनबो परिसर में निर्धारित ड्रेस कोड में रिहर्सल करते देखे गए। बातचीत के दौरान ऊना से आए नरेश धीमान ने ‘मिस्टर हिमाचल’ प्रतियोगिता की शुरुआत को ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ का सराहनीय प्रयास बताया। इस दौरान युवाओं के साथ आए उनके अभिभावकों का कहना है कि यदि ‘दिव्य हिमाचल’ की यह पहल न होती तो उनके बच्चों को शायद अपनी प्रतिभा निखारने और प्रदर्शित करने का बेहतर मौका न मिलता। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के ‘मिस्टर हिमाचल’ सीजन तीन के सेमीफाइनल में फिटनेस गुरु तरुण ठाकुर, दीपक शर्मा, पंकज सूद व रोहित शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस दौरान रेनबो के अकादमिक प्रबंधक एमएल मेहता, रवि भारद्वाज, ‘मिस हिमाचल-2017’ की फर्स्ट रनरअप आयुषी स्याल, मिस बॉडी ब्यूटीफुल पलक, ‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट एवं ‘मिस फेयरनेस क्वीन’ ईशा गुप्ता ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई।

मंच पर इन्होंने मचाया धमाल

सौरभ ठाकुर, अभिषेक वशिष्ठ, सन्नी मंडयाल, अमित कुमार, नितीश राणा, नवीन कुमार, विदित नेगी, हरीश ठाकुर, अमन धीमान, नवीन, सचिन राणा, अंचित शर्मा, साहिल शर्मा,  राहुल गुप्ता, सुशांत कुमार, आशीष ठाकुर, आदर्श मेहरा, अक्षय कुमार , कपिल, आशीष ठाकुर, पंकज ठाकुर, विश्वजीत मनकोटिया, अमित ठाकुर, अखिल आनंद,  विकास, आदित्य कटोच, शुभम मेहता, अमित भट्ट, पंकज कुमार, शिराज, करण ठाकुर, कार्तिकेय, निखिल, अभिषेक ठाकुर, उमेश शर्मा, आयुष अग्निहोत्री, अलोक टंडन, गौरव सिंह, अमित कुमार, सनम कालिया, कुलभूषण सिंह, सुनील ठाकुर, दीपक कुमार, अक्षत वर्मा, विक्रांत, पंकज कपूर, विनय कुमार, लवदीप सलगोत्रा, सार्थक, लवीश, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, आकाश पंडित, अनुराग अवस्थी, मयूर चौटानी, कुणाल शर्मा और आदित्य कौशल।

मॉडलिंग के दिए टिप्स

‘मिस्टर हिमाचल’ सेमीफाइनल के दौरान निर्णायक की भूमिका में रहे तरुण ठाकुर ने प्रतिभागियों को सिर्फ दिशा-निर्देश ही नहीं दिए, बल्कि मॉडलिंग के टिप्स भी दिए। उन्होंने युवाओं को सेहत के साथ सुंदर दिखने और अपने बौद्धिक कौशल को बढ़ाने की ओर भी प्रेरित किया। सेमीफाइनल के दौरान युवाओं को मॉडलिंग की दुनिया में आगे बढ़ने तथा अपनी प्रतिभा को निखारने का मार्गदर्शन किया गया।

प्रायोजक

‘मिस्टर हिमाचल’ प्रतियोगिता के दौरान एसीएमई स्टडी प्वाइंट हमीरपुर, मेरीडियन मेडिकेयर लिमिटेड, हिमालयन पाइप इंडस्ट्री सोलन, एलिन अप्लाईंसीज, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भूषण ज्वेलर्स सोलन, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर, ब्लू स्टार सीसे स्कूल हमीरपुर, पीआर मंडी, राजेश ट्रेडिंग कंपनी नगरोटा बगवां, जेनेसिस कोचिंग सेंटर नगरोटा बगवां, डीके इलेक्ट्रॉनिक भुंतर, आकाश डायग्नोस्टिक लैब टांडा, होटल पिकाडली मनाली, दि व्हिस्प्रिंग पाइंस होटल गोपालपुर, शिरडी साई ट्रेडिंग कंपनी पटोला, ड्यूक, न्यू ग्रीन राजपूत ढाबा शिमला, रमेश शर्मा तथा रतन पाल ने प्रायोजकों की भूमिका निभाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App