मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को डीजीपी चाहिए या जनता

बिटिया न्याय मंच ने ठियोग थाने का किया घेराव, रैली निकाल सोमेश गोयल को हटाने की मांग

ठियोग— कोटखाई प्रकरण में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज लोगों ने गुरुवार को ठियोग पुलिस थाना के सामने धरना-प्रदर्शन किया और करीब एक घंटे तक एनएच-पांच पर चक्का जाम किया। धरना-प्रदर्शन करने वालों में बिटिया न्याय मंच से जुड़े लोग शामिल थे। इस दौरान लोगों ने डीजीपी की बर्खास्तगी की मांग की और कहा कि डीजीपी सोमेश गोयल को जल्द से जल्द नहीं हटाया गया तो आंदोलन को उग्र तरीके से किया जाएगा। सीएम को फैसला लेना है कि उन्होंने डीजीपी को रखना है या फिर लोगों की भावनाओं को देखना है। इससे पहले ठियोग के पोटेटो ग्राउंड से शुरू हुए इस प्रदर्शन में न्याय मंच के अलावा कालेज के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया, जो रैली की शक्ल में पेट्रोल पंप से होते हुए सब्जी मंडी शाली बाजार सुभाष चौक से वापस रेस्ट हाउस से गुजरते हुए पुलिस थाने तक पहुंची। जहां माकपा नेता राकेश सिंघा तथा बिटिया न्याय मंच के संयोजक कपिल भारद्वाज ने लोगों को संबोधित किया। इनके अलावा न्याय मंच से जुड़े प्रमुख लोगों में बालकृष्ण बाली, राकेश गोलू, महेंद्र वर्मा, सुरेश वर्मा, संजीव वर्मा, संदीप वर्मा के अलावा कई अन्य प्रमुख लोग आंदोलन में शामिल थे। पुलिस थाने के सामने प्रदर्शनकारियों ने डीजीपी सोमेश गोयल के अलावा प्रदेश सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इनका कहना था कि पुलिस के बड़े अधिकारी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, क्योंकि उनके इशारे पर ही सब हुआ है। माकपा नेता राकेश सिंघा ने कहा कि बिटिया न्याय मंच का यह प्रर्दशन सीबीआई के उस कदम के बाद हुआ है, जिसमें सीबीआई ने आईजी जहूर जैदी और एसआईटी के कुल आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई के शिकंजे में अफसरों और जवानों के आने के बाद लोगों का पुलिस के प्रति रोष और बढ़ रहा है। पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा प्रदेश सरकार ने मामले को दबाने तथा सबूत मिटाने का पूरा प्रयास किया है और बेगुनाह लोगों को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने जो कारवाई की है, वह कोटखाई में पुलिस थाने में हुई हत्या को लेकर हुई है, जबकि बिटिया को तो न्याय मिलना अभी बाकी है। इस अवसर पर न्याय मंच के संयोजक कपिल भारद्वाज ने भी लोगों को संबोधित किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !