मुख्यमंत्री वीरभद्र 20 को परवाणू में

परवाणू— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के 20 सितंबर को परवाणू में करोड़ों रुपए के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने को मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वीकृति प्राप्त हो गई है। मुख्यमंत्री परवाणू में लाखों रुपए के विकास कार्यों की घोषणाएं भी करेंगे। यह बात परवाणू में नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ के संवाददाता से कही। उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री 20 सितंबर सुबह नौ बजे परवाणू के सेक्टर-दो में 80 करोड़ रुपए से निर्मित शॉपिंग कांप्लेक्स व सेक्टर एक  दो में 2.76 करोड़ के लागत से बनने वाले शॉपिंग कांप्लेक्स के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। सेक्टर-एक में  वेंडिंग एक्ट के तहत बनने वाले बूथों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ परवाणू में झुग्गी-झोंपड़ी के 26 बेघरों को उनके घरों की चाबियां भी सौंपेंगे।