मुस्कान भारतीय चुनाव आयोग की यूथ आइकॉन

By: Sep 25th, 2017 12:01 am

शिमला – भारतीय चुनाव आयोग ने प्रदेश विश्वविद्यालय की दृष्टिहीन छात्रा एवं युवा गायिका मुस्कान ठाकुर को आयोग के यूथ आइकॉन के तौर पर चुना है। यूथ आइकॉन के तौर पर चुनी गई छात्रा मुस्कान अब  राज्य में युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगी। यूथ आइकॉन मुस्कान को सोमवार को गेयटी थियेटर में आयोजित होने वाले  एक समारोह में देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सम्मानित भी करेंगे। एचपीयू के विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है। राज्य में पहली बार दृष्टिबाधित व्यक्ति को यह सम्मान मिल रहा है। मुस्कान ठाकुर एक जानी-मानी युवा गायिका हैं और वाइस ऑफ  हिमालय प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार चार दृष्टिबाधित छात्राओं को प्रवेश मिला है। चिड़गांव की रहने वाली मुस्कान उनमें से एक है। उन्होंने आरकेएमवी कालेज से प्रथम श्रेणी में बीए किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App