मेन लाइन टूटी, घुमारवीं प्यासी

घुमारवीं —  कंदरौर से हमीरपुर तक बनने वाला डबललेन का कार्य करने वाली कंपनी ने घुमारवीं बाजार में ख्ुदाई के दौरान पानी की मेनपाइप तोड़ दी है। कंपनी द्वारा पहले भी इस लाइन को तोड़ा था तो उस समय भी कई दिनों तक शहर के लोग पानी के लिए तरस गए थे।  घुमारवीं बाजार में खुदाई करके सड़क को चौड़ा करने का कार्य कर रही थी कि बीच में पानी की मेन पाइप को भी जेसीबी से कई जगह से टूट जाने के कारण पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ गई है तथा लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। इस तरफ  न ही कंपनी के नुमाइंदें पाइप को ठीक करने की जहमत उठा रहे हैं न ही संबंधित विभाग कार्य करने मे रुचि दिखा रहा है। लोगों ने संबंधित विभाग के आला अधिकारियों से बात की तो उनका ढुलमुल रवैया ही सामने आ रहा है। स्थानीय लोगों में रमजान, विशाल भारद्वाज, विशाल चौहान, विशाल सोनी, नरेंद्र ठाकुर, अनिल कुमार, दलजीत ठाकुर व रवि ठाकुर आदि ने कहा कि वे मजबूर होकर टैंकरों से पानी मंगवा रहे हैं। उधर, कंपनी के प्रबंधक जसवाल ने कहा कि कंपनी जहां भी कार्य कर रही है, वे पूरा ध्यानपूर्वक किया जा रहा है, फिर भी कहीं ऐसा हुआ है, तो तुंरत उसे ठीक करवा दिया जाएगा।