‘मेहर’ में ‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट

बिलासपुर— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मंच से निकाला एक और सितारा जल्द ही फिल्मी दुनिया में चमकने को तैयार है। ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘मिस हिमाचल-2017’ की फाइनलिस्ट रही शिमला के ठियोग की पूजा वर्मा महिला सशक्तिकरण पर बनी शॉट फिल्म ‘मेहर’ में लीड रोल में हैं। उनके साथ फिल्म के निर्माता, निर्देशक और एक्टर केसी परिहार के साथ ही सोलन से लीना व हरीश सहित अन्य कलाकार भी महत्त्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर और टीजर रिलीज हो चुका है। अक्तूबर महीने के पहले सप्ताह में फिल्म को यू-ट्यूब पर रिलीज कर दिया जाएगा। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ से विशेष बातचीत में पूजा वर्मा ने बताया कि हालांकि उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है, लेकिन मंच से जुड़े होने के चलते वह रंगमंच जैसी गतिविधियों में भी सक्रिय रहती हैं। उन्होंने बताया कि इस फील्ड में जाने के लिए उनके पिता राजेंद्र वर्मा और माता पूनम वर्मा ने उनका हमेशा सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि वह शिक्षा के साथ ही प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी कार्य करती हैं। उनका मानना है कि शिक्षा फ्री होनी चाहिए। प्रदेश के युवाओं को ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ सही मंच प्रदान कर सराहनीय कार्य कर रहा है।

‘दिव्य हिमाचल’ ने दिलाई पहचान

पूजा ने बताया कि फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के बारे में है, जो अपनी रिलेशनशिप को निभाने के लिए अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट के बारे में भी नहीं सोचती है। महिलाओं की इसी सोच को आगे बढ़ाने के बारे में फिल्म में बताया गया है। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से निकलने के बाद उनकी एक अलग पहचान बन गई है।