मोनिका-शालिनी के पास हर जवाब

झंडूता —  राजकीय उच्च पाठशाला बरोहा में आयोजित दो दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन के समापन अवसर पर पूर्व विधायक बीरू राम किशोर ने मुख्यातिथि शिरकत की। पाठशाला में पहुंचने पर बीरू राम किशोर का भव्य स्वागत किया। इसके बाद आयोजक समिति द्वारा मुख्यातिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमृत महाजन ने बताया कि इस दो दिवसीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में झंडूता खंड के अंतर्गत आने वाले 65 सरकारी व निजी स्कूलों के 319 बच्चों ने भाग लिया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में ज्योति पब्लिक स्कूल की मोनिका व शालिनी ने प्रथम, गेहड़वीं स्कूल के अंकुश व अंशुल ने द्वितीय व बरठीं स्कूल के चिन्मय व मोहित ने तृतीय स्थान हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग में रैहन शिक्षा निकेतन के ललित व वामिक ने प्रथम, बैहना स्कूल के आशीष व कर्ण ने द्वितीय व जेजवीं स्कूल की मधुबाला व शबनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में बरोहा स्कूल की पल्लवी व अंजलि ने प्रथम व  समोह स्कूल की पलक व शुभम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।  मैथेमेटिकल ओलंपियार्ड के  सीनियर वर्ग में बरठीं स्कूल हिमांशु ने प्रथम, गेहड़वीं स्कूल के मनीष ने द्वितीय व शाहतलाई स्कूल के दीपक ने तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में बच्छरेटू स्कूल के गगनदीप ने प्रथम, गेहड़वीं स्कूल की दीपिका ने द्वितीय व समोह स्कूल की नलिनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। साइंस मॉडल में अल्फा स्कूल बरठीं के दिव्य जस्सल ने प्रथम, झंडूता के सौरभ ने द्वितीय व ज्योति पब्लिक स्कूल बरठीं की सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एक्टिविटी कार्नर के  सीनियर वर्ग में बरठीं स्कूल के पंकज ने प्रथम, शाहतलाई के साहिल  ने द्वितीय व अल्फा स्कूल बरठीं स्कूल के ईशा ने तृतीय स्थान, वरिष्ठ वर्ग में भड़ोली कलां स्कूल की आकांशा ने प्रथम, ऋषिकेश ने उर्वशी ने  द्वितीय व बरठीं स्कूल की शिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया।  प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि ने अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित भी किया।