मोरठ जसाई को पीएचसी की सौगात

नगरोटा बगवां – परिवहन मंत्री जीएस बाली ने शनिवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के कोठियां में 4.24 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया।इस उपकेंद्र से पलाह चकलू, बराणा, उस्तेहड़,  सद्दूं, बडग्रां, सरोत्री वजलोट के गांवों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इसके पहले उन्होंने टोरू गांव में 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टांडा अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने पर बल दिया जा रहा है। टांडा में कैथ लैब स्थापित की गई, जिससे हृदय रोग से पीडि़त लोगों को सुविधा मिल रही है। इसके अतिरिक्त टांडा में  फाइब्रोस्कैन मशीन स्थापित की गई है, जिससे लिवर संबंधी रोगों का शुरुआती स्तर पर ही पता लगा पाना संभव हुआ है। इसके उपरांत उन्होंने मोरठ जसाई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। जसौर, धलूं और ऐरला के पशु औषधालयों का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर बाली ने टोरू,  जसौर, धलूं,  मोरठ जसाई, ऐरला तथा कोठियां में लोगों की समस्याएं सुनीं ।