म्युचुअल फंड में रिकार्ड 20362 करोड़ रुपए

म्युचुअल फंड में रिकार्ड 20362 करोड़ रुपए निवेश

नई दिल्ली — बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के लोगों को जागरूक करने के कदमों तथा खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी से अगस्त में इक्विटी म्युचुअल फंड में रिकार्ड 20362 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार यह लगातार 17वां ऐसा महीना रहा जब इक्विटी योजनाओं में निवेश हुआ है। इससे पहले आखिरी बार मार्च 2016 में इसमें 1370 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी। अगस्त महीने में हुए भारी निवेश के कारण अब तक का कुल इक्विटी म्युचुअल फंड निवेश पिछले महीने के 6.3 लाख करोड़ रुपए से दो प्रतिशत बढ़कर 6.44 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं समेत इक्विटी फंड में कुल 20362 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। जुलाई में यह निवेश 12727 करोड़ रुपए रहा था।