युवाओं संग दौड़े बाली

By: Sep 29th, 2017 12:10 am

news newsनगरोटा बगवां-टांडा —  सड़क सुरक्षा का पैगाम देने के लिए परिवहन विभाग द्वारा नगरोटा बगवां में आयोजित हॉफ  मैराथन में युवा उत्साह के साथ संकल्पवान होकर खूब दौड़े। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने सुबह करीब साढ़े आठ  बजे नगरोटा बगवां कालेज के मैदान से दौड़ का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। वह लोगों को सड़क सुरक्षा के संदेश को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित करने को स्वयं दौड़ में शामिल हुए और टांडा अस्पताल परिसर तक 11 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। उनके साथ परिवहन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया और अन्य अधिकारियों ने भी दौड़ में भाग लिया। कार्यक्रम में परिवहन निदेशक विवेक भाटिया ने परिवहन मंत्री का स्वागत किया तथा सड़क सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों से अवगत करवाया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विशाल शर्मा ने इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया। परिवहन मंत्री ने हॉफ  मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में पहले पांच स्थानों पर रहे धावकों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान 21 किलोमीटर की दौड़ में महिला एवं पुरुष वर्ग में क्रमशः 21 हजार, 15 हजार, 10 हजार तथा पांच-पांच हजार की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी गई। इसके अलावा 19 वर्ष से कम तथा अधिक आयु वर्ग में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को 15 हजार, 10 हजार और पांच हजार रुपए नकद पुरस्कार के तौर पर दिए गए। 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन में महिला वर्ग में साई होस्टल, धर्मशाला की सीमा ने प्रथम, गार्गी शर्मा ने द्वितीय तथा कनिजो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी होस्टल की भोली तथा अनिता चौथे तथा पांचवें स्थान पर रहीं। इसके अलावा पुरुष वर्ग में जोगिंद्रनगर के सावन भरवाल ने प्रथम, धर्मशाला के अनिश चंदेल ने दूसरा, जोगिंद्रनगर के दीक्षित ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि शुभम चौथे तथा राजेंद्र सिंह पांचवें स्थान पर रहे। 19 वर्ष से कम उम्र की किशोरियों के वर्ग में 11 किलोमीटर दौड़ में साई होस्टल की ऊषा ने पहला, जोगिंद्रनगर की तमन्ना ने दूसरा तथा रुचिका तीसरे स्थान पर रही। किशोर वर्ग में एथलेटिक सेंटर धर्मशाला के किशोर ने पहला, अजीत ने दूसरा तथा जोगिंद्रनगर के पंकज ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।  इस अवसर पर सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, परिवहन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक एचके गुप्ता, टांडा मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. रमेश भारती, अतिरिक्त निदेशक एवं प्रशासक मधु चौधरी, एसडीएम  सिद्धार्थ आचार्य व एसडीएम कांगड़ा धर्मेश रमोत्रा आदि उपस्थित थे।

बादल सिंधु को पहला पुरस्कार

इसी दौड़ के 19 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष वर्ग की दौड़ में भारतीय सेना में कार्यरत बादल सिंधु को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि जोगिंद्रनगर के अक्षय तथा राजेश बरवाल ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में साई होस्टल की मनीशा ठाकुर तथा लता ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि जोगिंद्रनगर की किरण कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।  11 किलोमीटर की दौड़ में 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला वर्ग में चेतना नागपाल ने प्रथम तथा प्रोमिला ने दूसरा स्थान अर्जित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App