राजधानी में आज भारी बारिश

शिमला— जिला शिमला में आज मौसम फिर से रौद्र रूप दिखाएगा। मौसम विभाग ने मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के पूर्वानुमान के तहत जिला शिमला में छह सितंबर तक मौसम खराब रहेगा। विभाग ने जिला में दो सितंबर तक अनेक स्थानों पर बारिश की उम्मीदें जताई है। जबकि तीन से छह सितंबर तक जिला के कुछ ही स्थानों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार को शिमला में दिनभर मौसम खराब रहा है। शिमला सहित जिला के ऊपरी क्षेत्रों में दिनभर धुंध रही। ऊपरी शिमला में दिन के समय कई स्थानों पर भी बारिश हुई ,जिससे शिमला के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। बीते 24 घंटों के दौरान भी जिला के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। जिला के रामपुर बुशहर में सबसे अधिक 41.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा रोहड़ू व सराहन में 17.0, भज्जी में 11.0, कोटखाई, जुब्बल में 5.0 और शिमला में 2.4 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट आई है। शिमला का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 16.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

अब बीन व राजमाह पर मौसम की मार

जिला शिमला में मौसम ने किसानों व बागबानों की कमर तोड़कर रख दी है। पहले जहां बारिश की मार गोभी, मटर व सेब की फसल पर पड़ी थी, वहीं आज बीन व राजमाह की फसल पर मौसम की मार पड़ रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते बीन में फूल नहीं खिल पा रहे हैं और बारिश से राजमाह की फसल पर सड़ान का प्रकोप पड़ने लगा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !