रुपया डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर

मुंबई — बैंकों और तेल आयातकों की डालर लिवाली के कारण सोमवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो पैसे टूटकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 64.05 रुपए प्रति डालर पर आ गया। गत कारोबारी दिवस पर यह 12 पैसे की गिरावट के साथ 64.03 रुपए प्रति डालर रहा था। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के कमजोर पड़ने से रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 63.96 रुपए प्रति डालर पर खुला और 63.94 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गया। उत्तर कोरिया के उसके अब तक के सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन बम परीक्षण के बाद डालर दबाव में आ गया है। वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पूंजी बाजार में बिकवाली से बैंकों की ओर से डालर की मांग बढ़ गई।