रुपया 20 पैसे कमजोर

मुंबई— दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती बरकरार रहने से मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहता हुआ 20 पैसे टूटकर करीब दो माह के निचले स्तर 64.33 रुपए प्रति डालर पर आ गया। पिछले दिवस यह छह पैसे लुढ़ककर 64.13 रुपए प्रति डालर पर रहा था। रुपया मंगलवार को शुरू से ही दबाव में रहा और पांच पैसे की गिरावट में 64.18 रुपए प्रति डालर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 64.13 रुपए प्रति डालर के उच्चतम स्तर तक गया। डालर की मजबूती, घरेलू शेयर बाजार में रही गिरावट और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के बिकवाल बनने से इसने 64.34 रुपए प्रति डालर के निचले स्तर तक गोता लगाया।