रेलवे मंत्री को लाएंगे ऊना

गगरेट  —  सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि उर्जा संरक्षण व स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार गंभीर है और केंद्र सरकार के निर्देश पर ही पावर ग्रिड ऑफ इंडिया द्वारा विधानसभा क्षेत्र गगरेट की तमाम पंचायतों में दो सौ सोलर लाइट व एक हजार डस्टबिन स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रेल मंत्री को यहां बुलाकर दौलतपुर व मां चिंतपूर्णी रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करवाया जाएगा और नंगल डैम तक आने वाली तमाम रेलगाडि़यां दौलतपुर चौक से चल सकें, इसके लिए करीब पांच करोड़ रुपए की लागत से यहां वाशिंग लाइन भी स्थापित करवाई जाएगी। सांसद अनुराग ठाकुर बुधवार को सोलर लाइट व डस्टबिन के अधिष्ठान के लिए आयोजित उद्घाटन समारोह में शिरकत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नंगल-तलवाड़ा ब्राडगेज रेललाइन का निर्माण कार्य पंजाब की सीमा तक शीघ्र हो सके, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए एकमुश्त बजट जारी करने की मांग भी की जाएगी। मुबारिकपुर-मरवाड़ी सड़क मार्ग को अपग्रेड करने का मुद्दा उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री मनसुख लाल मानडविया के समक्ष उठाया था और केंद्र सरकार ने इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के साथ इसके लिए करीब तीस करोड़ का बजट को भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 67 नेशनल हाई-वे का तोहफा दिया। इस पर करीब सत्तर हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंग,े लेकिन प्रदेश सरकार इनकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक अदद एजेंसी तक नहीं ढूंढ पाई। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मूर्ति शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सुशील कालिया, राजेश ठाकुर, डा. श्याम वर्मा, एडवोकेट नरेश ठाकुर, विश्वजीत सिंह पटियाल,नंबरदार पवन ठाकुर, इंद्रजीत सिंह पिंकी, गुलाम मोहम्मद, प्राण नाथ शर्मा, भाजयुमो सचिव राजीव कालिया सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।