रैली की कमान खुद संभालेंगे नड्डा

By: Sep 26th, 2017 12:15 am

26 से 30 सितंबर तक बिलासपुर दौरा, शिलान्यास-रैली स्थल का करेंगे चयन

NEWSबिलासपुर— एम्स के शिलान्यास को बिलासपुर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन अक्तूबर की महौरली को ऐतिहासिक बनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा खुद कमान संभालेंगे। उनका बिलासपुर दौरा फाइनल हो गया है। वह 26 से 30 सितंबर तक बिलासपुर में ही रहेंगे और एम्स के शिलान्यास को लेकर राज्य सरकार के साथ रिव्यू करेंगे। इसके साथ हे शिलान्यास और महारैली स्थल का चयन कर तैयारियों को भी अंतिम रूप देंगे। कोड ऑफ कंडक्ट लगने से ठीक पहले मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए एम्स शिलान्यास की डेट फाइनल करवाकर श्री नड्डा ने कांग्रेस सरकार से मुद्दा छीनने के साथ ही अपने विरोधियों को भी करारी शिकस्त दी है। हालांकि एम्स शिलान्यास में हो रहे विलंब को लेकर न केवल कांग्रेस सरकार, बल्कि अपनों से भी घिर गए थे। हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने भी एम्स के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित पूरी पार्टी के निशाने पर जेपी नड्डा ही थे। बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस ने भी सोमवार से हस्ताक्षर अभियान शुरू करने का ऐलान कर दिया था। जिला की समाजसेवी संस्थाओं ने जागो बिलासपुर मंच का गठन कर क्रमिक अनशन शुरू कर रखा था, लेकिन नड्डा ने मौके पर चौका मारकर चुनाव में एम्स को मुददे के रूप में भुनाने की तैयारियों में जुटी कांग्रेस के साथ ही पार्टी में अपने विरोधी खेमे को भी चित कर दिया है। महारैली के सफल आयोजन के लिए श्रीनयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि उनके साथ सहयोगी के तौर पर प्रदेश सचिव त्रिलोक जम्वाल और संजीव कटवाल को सहप्रभारी बनाया गया है। मंगलवार सुबह मां श्रीनयनादेवी में शीश नवाने के बाद श्री नड्डा बिलासपुर पहुंचेंगे। उसके बाद श्री नड्डा बिलासपुर पहुंचकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ रैली की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App