रोनहाट में कालेज, सतौन में आईटीआई

By: Sep 8th, 2017 12:07 am

newsरोनहाट, उदय शिलाई – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जिला सिरमौर का दो दिवसीय दौरा किया, जिसमें उन्होंने जिला सिरमौर के लिए दो कालेज खोलने की घोषणा के साथ-साथ जनता को करोड़ों रुपए की सौगात दी। वहीं सतौन में आईटीआई की सौगात मिली। उन्होंने जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र शिलाई के दौरे को लेकर पनोग में 33 केवी का शिलान्यास किया व ग्राम पंचायत पनोग उठाऊ पेयजल योजना का भी शिलान्यास किया। पनोग में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह खोलने की घोषणा की तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पनोग में कॉमर्स व साइंस की कक्षाएं शुरू की जाएगी लोगों को आश्वस्त किया। 33 केवी से लगभग 16 पंचायतों के परिवारों को बिजली का अधिक फायदा मिलेगा। उसके बाद उन्होंने रोनहाट आकर एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। जहां पर उन्होंने लादी जनता की लंबित मांग कालेज होना चाहिए पूरा किया। रोनहाट में कालेज की घोषणा को पूरा करने के साथ-साथ उन्होंने ग्राम पंचायत कोटीबौंच की उठाऊ पेयजल योजना व रास्त की उठाऊ पेयजल योजना का भी शिलान्यास किया तथा नैनीधार में जाकर भंगाल उठाऊ पेयजल योजना नैनीधार का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को कई विभागों ने अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर ज्ञापन भी सौंपे। मुख्यमंत्री ने जनता की अन्य मांग को अवश्य पूरा किया जाएगा। नैनीधार के बाद मुख्यमंत्री ने शिलाई में जाकर कई शिलान्यास किए। इस दौरान उनके साथ हर्षवर्धन चौहान, जिला परिषद अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान, भारतभूषण मोहिल, विनय कुमार, जगत राम शर्मा, अजय सोलंकी, सीता राम शर्मा, दिनेश सिंगटा सहित विभागों के अधिकारी व कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।

वीरभद्र से कइयों ने बनाए रखी दूरी

रोनहाट (नाहन) – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व संगठन में एक बार फिर गुटबाजी उभरकर सामने आई। मुख्यमंत्री के दो दिवसीय सिरमौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री के अलावा कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ, जबकि मुख्यमंत्री ने दो दिवसीय सिरमौर प्रवास के दौरान रेणुकाजी व शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में करीब 80 करोड़ रुपए की योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास किए। दो दिवसीय सिरमौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के ददाहू, कांडो कांसर, संगड़ाह, घंडूरी, हरिपुरधार, पनोग, रोनहाट, नैनीधार, कांडो भटनौल, उतरी, टिंबी, कमरऊ व सतौन में शिलान्यास व उद्घाटन किए। सिरमौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लोकार्पण व आधारशिला रखी। मजेदार बात तो यह है कि इनमें स्वास्थ्य विभाग व सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के मंत्रियों ने दूरी बनाए रखी। इस दौरान उनके साथ रेणुका के विधायक एवं सीपीएस विनय कुमार के अलावा राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर व रोजगार सृजन एवं संसाधान बोर्ड के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान साथ रहे। मुख्यमंत्री ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान करीब एक दर्जन पेयजल योजनाओं, स्वास्थ्य विभाग के भवन, 33 केवी सब-स्टेशन के अलावा लोक निर्माण विभाग के पुलों की आधारशिला रखी। हैरत की बात यह है कि मुख्यमंत्री के साथ न तो ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया न ही स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर और सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने भी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई। इससे साफ जाहिर होता है कि वर्तमान में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अकेला चलो नीति को लेकर चल रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ न तो मंत्रीमंडल का कोई सदस्य चल रहा है और न ही संगठन का कोई पदाधिकारी। बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी में इन दिनों गुटबाजी चर्म पर है, जिसके चलते कोई भी मुख्यमंत्री के साथ खड़ा नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App