लगातार छठे दिन चढ़ा सेंसेक्स

मुंबई — वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित रुख के बीच स्वास्थ्य समूह की कंपनियों के साथ एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और अदानी पोट्र्स जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को लगातार छठे दिन चढ़ता हुआ 55.52 अंक की बढ़त के साथ सात अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 32241.93 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गत दिवस की गिरावट से उबरता हुआ 7.30 अंक की तेजी के साथ 10086.60 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार की तेजी में स्वास्थ्य समूह का योगदान सर्वाधिक रहा। बीएसई में इसका सूचकांक दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। सेंसेक्स में भी दवा बनाने वाली कंपनी सनफार्मा ने सबसे ज्यादा सवा चार फीसदी का मुनाफा कमाया।