लाइब्रेरी में सुविधाओं को तरसे पाठक

धर्मशाला —  जिला पुस्तकालय धर्मशाला के पाठकों और छात्रों ने पुस्तकालय की समस्या को लेकर उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा को ज्ञापन सौंपा है। पाठकों ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि जिला पुस्तकालय में पढ़ाई करने के दौरान हर दिन परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। हर रोज 200 से अधिक छात्र पढ़ाई करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अब तक मूलभूत सुविधाएं सही प्रकार से नहीं मिल पाई हैं। अपनी मुख्य मांगों में उन्होंने जिला पुस्कालय धर्मशाला के शौचालय की स्थिति अति दयनीय होने पर लाइब्रेरी में बैठना भी मुश्किल हो रहा है। पीने के पानी की व्यवस्था न होने, जिला पुस्कालय की समयसारिणी कम है, जिसकी अवधि बढ़ाए जाने और सूची पत्र उपलब्ध न होने से छात्रों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। जिला पुस्कालय की समस्याओं को लेकर उपायुक्त कांगड़ा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एसडीएम धर्मशाला श्रवण मांटा ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया है। इस दौरान पाई जाने वाली समस्याओं को लेकर उन्होंने छात्रों से भी विचार-विमर्श किया। उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपने पहुंचे पाठकों में अतुल, मूल राज, कमल, शैल्जा, स्वाति, कपिल, अजय, विकास, रमन, शम्मी, मुनीष, अमित कुमार, राजेश कुमार, सुशील शर्मा, शशि पॉल, अजय कुमार, धीरज, रविंद्र कुमार, प्रताप ठाकुर, चंपा, मीनाक्षी, संजीव  कुमार, रीतू, अंजु, अनुज, विकास, विकास, विशाल और अन्य पाठक मौजूद रहे।