लोकनृत्य में छाया रक्कड़ स्कूल

कांगड़ा —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला न्यू कांगड़ा में कला उत्सव-2017 बड़ी धूमधाम से मनाया गया। राष्ष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्त्वावधान में यह कार्यक्रम जोनल स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें धर्मशाला, नगरोटा बगवां, कांगड़ा और रैत ब्लॉकों के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बीआरसीसी अपर प्राइमरी आरती चौधरी ने बताया कि उत्सव में लोक नृत्य, दृश्य कला, संगीत और थियेटर से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 150 के लगभग विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ब्लॉक परियोजना अधिकारी बलवंत सिंह ने शिरकत की। आरती ने बताया कि लोकनृत्य वर्ग में ब्लॉक धर्मशाला से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ प्रथम, रैत ब्लॉक से कल्याड़ा स्कूल द्वितीय, संगीत वर्ग में कन्या स्कूल धर्मशाला प्रथम, रैत ब्लॉक से कल्याड़ा स्कूल द्वितीय रहे। विसुअल आर्ट वर्ग में ब्लॉक धर्मशाला से राजकीय उच्च विद्यालय कोतवाली बाजार प्रथम, ब्लॉक कांगड़ा से राजकीय उच्च विद्यालय कोहाला द्वितीय, जबकि थियेटर वर्ग में ब्लॉक कांगड़ा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां प्रथम और धर्मशाला ब्लॉक से चतेहर स्कूल द्वितीय रहा। मुख्यातिथि व ब्लॉक परियोजना अधिकारी बलवंत ने विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीआरसी प्राइमरी राम चंद व सहायक लेखा चंचल कालरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।