वाह! पांच जिलों को पीएम एक्सीलेंस अवार्ड

By: Sep 23rd, 2017 12:40 am

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित समय में टारगेट हासिल करने पर हुआ चयन

newsबिलासपुर – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक निर्धारित समय सीमा के भीतर टारगेट अचीव करने वाले हिमाचल प्रदेश के पांच जिले पीएम एक्सीलेंस अवार्ड के हकदार बन गए हैं। इन पांचों जिलों में कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू और बिलासपुर शुमार है। बिलासपुर जिला प्रशासन ने डीआरडीए के माध्यम से अवार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दी है। जल्द ही अवार्ड प्रदान के लिए सूचना जारी होगी। यदि बिलासपुर जिला की बात की जाए तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक तय लक्ष्य में जिला को कुल 87 परसेंट अचीव करने हैं जिसके तहत 15 अगस्त तक 50 परसेंट टारगेट अचीव करना था जो कि हो चुका है और अब यह जिला 56 परसेंट टारगेट पर चल रहा है। ऐसे में पीएम एक्सीलेंस अवार्ड के लिए बिलासपुर जिला पात्र हो गया है   इसी प्रकार कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू जिलों ने भी तय लक्ष्य के मुताबिक समय पर फिफ्टी परसेंट टारगेट अचीव कर लिया है जिस आधार पर इन जिलों का पीएम एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चयन हुआ है। यहां बता दें केंद्र सरकार ने पीएम एक्सीलेंस अवार्ड कुछ योजनाओं के लिए शुरू किया है,जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना और पंडित दीनदयाल ग्रामीण कौशल्या योजना शामिल है। हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि छोटे से पहाड़ी राज्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना में दिए गए  लक्ष्यों को तय समय पर पूरा कर एक मिसाल कायम की है और पीएम एक्सीलेंस अवार्ड के हकदार बने हैं।  उधर, इस संदर्भ में बात करने पर बिलासपुर जिला के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर और डीआरडीए के परियोजना अधिकारी सुभाष गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिलासपुर जिला पीएम एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चयनित हुआ है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश के पांच जिला एक्सीलेंस अवार्ड के हकदार बने हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App