विजिलेंस, बोर्ड ने शुरू की जांच

By: Sep 28th, 2017 12:15 am

बरोटीवाला में दूषित पानी छोड़ने पर पेपर मिल पर कसा शिकंजा

newsबीबीएन—  औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला स्थित पेपर मिल के खिलाफ बुधवार को विजिलेंस व प्रदूषण बोर्ड की टीम ने औचक निरीक्षण कर प्रदूषण फैलाने के मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच की यह कवायद मंधाला पंचायत के कुल्हाड़ीवाला गांव निवासी राजन गोयल की शिकायत पर शुरू हुई है। शिकायत में कंपनी पर गांव की जमीन में दूषित पानी छोड़ने के आरोप लगाए गए हैं। जिस पर टीम ने मौका देखते हुए रिपोर्ट तैयार की है। मामले में प्रदूषण बोर्ड के अधिशाषी अभियंता बृज भूषण ने कहा कि मौके पर कंपनी की दीवारों में गंदे पानी का रिसाव देखा गया है। कंपनी में हालांकि जानबूझ केमिकल युक्त पानी को गिराने जैसी बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कंपनी को जल्द से जल्द इस रिसाव को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर मौजूद विजिलेंस टीम के अधिकारी ने बताया कि उन्हें कुल्हाड़ीवाला के राजन गोयल की ओर से प्रदूषण की शिकायत मिली है, जिस पर प्रदूषण विभाग के साथ मिलकर कंपनी परिसर के आसपास जांच की गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट डीएसपी विजिलेंस सोलन को सौंपी जाएगी। गौरतलब है कि कंपनी के खिलाफ पहले भी प्रदूषण फैलाने के मामले में दो बार प्रदूषण बोर्ड बिजली काटने की कार्रवाई कर चुका है। इसके बावजूद फिर उद्योग से गंदा पानी खुले में गिराने की शिकायतें सामने आ रही हैं। साफ है कि प्रदूषण मामले में कंपनी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया गया है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं। शिकायतकर्ता  ने कहा कि उनकी ओर से प्रदूषण बोर्ड, बीबीएनडीए, स्थानीय प्रशासन व अन्य विभागों में कंपनी के खिलाफ प्रदूषण को लेकर लगातार शिकायतें दी जा चुकी हैं। इसके बाद भी कंपनी दूषित पानी को लगातार उनकी जमीन पर छोड़ रही है, जिससे ग्रामीणों की जमीन बंजर बन रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी के आसपास जमीन काली पड़ती जा रही है। कंपनी के मालिक दीपक गर्ग ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बरसात का पानी गांव से उनके उद्योग में पहुंच रहा है। यही पानी कंपनी के भीतर की गंदगी को दीवारों से रिसाव के रूप में बहा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका सारा गंदा पानी सीईटीपी में जा रहा है। उनकी ओर से कोई पानी गांव की जमीन पर नहीं छोड़ा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App