विदेशी मुद्रा भंडार रिकार्ड की ओर

मुंबई — देश का विदेशी मुद्रा भंडार 01 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 3.57 अरब डालर बढ़कर अब तक के रिकार्ड स्तर 398.12 अरब डालर पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। इससे पहले 25 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 1.15 अरब डालर बढ़कर 394.55 अरब डालर रहा था, जो पुराना रिकार्ड स्तर था। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहली सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 2.81 अरब डालर की वृद्धि हुई और यह 373.64 अरब डालर पर पहुंच गया। स्वर्ण भंडार भी 74.83 करोड़ डालर बढ़कर 20.69 अरब डालर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 65 लाख डालर और विशेष आहरण अधिकार 98 लाख डालर बढ़कर क्रमशः 1.51 अरब डालर और 2.28 अरब डालर पर पहुंच गए।