विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने किया स्कूल भवन का लोकार्पण

भावानगर— विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने शनिवार को निचार खंड का दौरा किया, जिसमें उन्होंने एक करोड़ 33 लाख की लागत से बनने वाली ग्रांगे-गरादे सड़क का शिलान्यास किया। लगभग तीन किलोमीटर की इस सड़क के बनने से ग्रांगे व गरादे गांव के लगभग 900 लोग लाभान्वित होंगे तथा इन गावों की दूरी भी लगभग 15 से 20 किलोमीटर कम हो जाएगी। इसके अतिरिक्त कंगोस-काचे पेयजल विस्तार योजना का भी शिलान्यास किया गया। 36 लाख 36 हजार से बनने वाली इस योजना से कंगोस व काचे के करीब 650 लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने गुरवले से उपरला कंगोस संपर्क  सड़क का शिलान्यास किया। 800 मीटर की संपर्क सड़क को बनाने में 39 लाख 65 हजार की राशि खर्च की जाएगी। इस संपर्क सड़क के बनने से 250 लोगों की आबादी को लाभ मिलेगा। विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने सुंगरा गांव में 62 लाख की लागत से बने नवनिर्मित राजकीय उच्च विद्यालय भवन का लोर्कापण किया। बीएसएनएल द्वारा नवनिर्मित भवन का निर्माण किया गया है। सुंगरा विद्यालय के प्रांगण में विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा जनसभा को भी संबोधित किया गया। इस मौके पर एसडीएम भावानगर सुरेंद्र मोहन, को-आपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष पीतांबर दास व अन्य मौजूद रहे।