विधायक महेश्वर सिंह ने जांचीं तैयारियां

कुल्लू —  अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर इस बार प्रशासन ने कमर कस ली है। जहां देवी-देवताओं की व्यवस्था को लेकर बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, शहर की सुंदरता सहित जाम की समस्या से निपटने के लिए भी इस बार बेहतर व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को कुल्लू सदर के विधायक महेश्वर सिंह ने यहां नगर परिषद कुल्लू की टीम के साथ पूरे शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी मैदानों का भी निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जहां पर जो भी कमी है उसे दशहरा शुरू होने से पहले पूरा किया जाए। यही नहीं देवी-देवताओं के बैठने के स्थानों को भी ठीक करने में प्रशासन व नगर परिषद सहयोग करे। विधायक महेश्वर सिंह ने इस मौके पर कहा कि दशहरा हम सभी का है। ऐसे में इस उत्सव को धूमधाम से आयोजित करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना है। वहीं उन्होंने रथ मैदान के साथ निकाले गए रोड को लेकर भी प्रशासन से बात की। उन्होंने रोड़ को किस तरह से रखना है। इसे लेकर भी अपने सुझाव दिए। इस मौके पर विधायक के साथ प्रशासनिक अधिकारी सहित नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, पार्षद तरुण विमल, गोपी चंद, उष्मज शर्मा, अनिता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

देवी-देवताओं के स्थानों को सुधारने में जुटे देवलु

दशहरे के चलते इन दिनों सभी देवताओं के देवलु अपेन अपने देवताओं के स्थानों को सुधारने में जुट गए है, ताकि दशहरे के दौरान देवताओं सहित देवलुओं को बैठने के लिए किसी भी तरह की कोई कमी न रहे। वहीं नगर परिषद की टीम भी शहर की साफ सफाई को लेकर अपने अपने कार्यो में जुट गए है। वहीं, उपायुक्त कुल्लू भी इस बार स्वयं हर कार्य को देख रहे है, ताकि देवताओं व उनके देवलुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत दशहरे के दौरान न हो। जाम से निपटने के लिए भी इस बार उपायुक्त ने लोगों की सुविधा के लिए सकूलर रोड़ को भी निकाला है।