शमाथला अस्पताल में न डाक्टर, न नर्स

मतियाना   – उपतहसील कोटगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शमाथला में पिछले कई वर्षों से स्थायी डाक्टर नहीं है और लगभग एक साल से सफाई कर्मचारी के हवाले सारा अस्पताल है। शमाथला किरटी से बीडीसी सदस्य अरुणा चौहान ने सरकार से तुरंत प्रबंध करने की मांग की है। अरुणा चौहान ने कहा कि स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के लिए भी रामपुर रुख करना पड़ता है और वहां का अस्पताल भी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। इस बारे में पहले भी कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं रहा। शमाथला के युवक मंडलों और महिला मंडलों ने भी इस बारे में मांग उठाई है। शमाथला अस्पताल का अपना भवन है, लेकिन  स्टाफ के अभाव  से जनता को परेशानी  का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में बीएमओ कुमारसैन   ज्ञान ठाकुर ने बताया कि  विभाग को समय-समय पर खाली पडे़ पदों के बारे में अवगत करवाया जाता है शमाथला पीएचसी के रिक्त पदों की रिपोर्ट  भी भेजी जा चुकी है। जल्द ही खाली पदों को भरा जाएगा।