शिखर से फिसला निफ्टी, सेंसेक्स भी टूटा

मुंबई— वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के दबाव में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शिखर से फिसलकर 5.55 अंक की गिरावट के साथ 10147.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी सोमवार को 10153.10 अंक पर बंद हुआ था, जो इसका अब तक का उच्चतम बंद स्तर है। शुरुआती लिवाली के दम पर मंगलवार को यह 10178.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक भी पहुंचा, जो बीच कारोबार का इसका रिकार्ड उच्च स्तर है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 21.39 अंक की गिरावट के साथ 32402.37 अंक पर बंद हुआ। लगातार आठ कारोबारी दिवस पर तेजी के बाद इसमें पहली गिरावट आई है।