शिमला से मेडिकल कालेज भवन की नींव

By: Sep 14th, 2017 12:10 am

newsचंबा —  पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कालेज चंबा के सरोल में निर्मित होने वाले भवन का बुधवार को विधिवत तरीके से शिलान्यास की रस्म अदायगी की गई। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इस रस्म को पीटरहाफ  शिमला से अदा किया। बुधवार को जिला मुख्यालय पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में मौजूद एनआईसी कक्ष में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शिलान्यास होने के बाद शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया गया। इस अवसर पर वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी के अलावा विधायक बालकृष्ण चौहान, हंसराज व विक्रम जरियाल, पूर्व विधायक रेणु चड्डा, पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्डा, जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर, उपायुक्त सुदेश मोख्टा और पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल प्रो. अनिल औहरी और चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पूर्व पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय मेडिकल कालेज चंबा के दरबार हाल में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि इस मेडिकल कालेज की मंजूरी तब मिली थी जब केंद्र में पूर्व यूपीए सरकार थी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चंबा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं और आने वाले समय में इस कालेज से एमबीबीएस डाक्टरों का पहला बैच जनसेवा के लिए निकलेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App