शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त में, सेंसेक्स 84 अंक चढ़ा

मुंबई — अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकतों के बीच विप्रो, बजाज ऑटो जैसी कंपनियों में हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 84.03 अंक चढ़कर 31730.49 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.50 अंक ऊपर 9917.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स 21.30 अंक की तेजी में 31685.44 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 31757.18 अंक के दिवस के उच्चतम और 31551.85 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.27 फीसदी उछलकर 31730.49 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की तरह निफ्टी का भी ग्राफ रहा और यह 21.30 अंक चढ़कर 9905.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9925.10 अंक के दिवस के उच्चतम और 9856.95 अंक के निचले स्तर से होता हुआ कारोबार समाप्ति पर गत दिवस की तुलना में 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9917.90 अंक पर रहा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !