श्री साई कालेज में मोटिवेशनल सेमिनार

पठानकोट — श्रीसाई ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट्स बधानी के चेयरमैन इंजी. एसके पुंज एवं एमडी तृप्ता पुंज की इच्छा होती है कि ग्रुप से शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी, अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद उनकी बढि़या फील्ड में प्लेसमेंट हो। चाहे यह क्षेत्र सिविल का हो या डिफेंस का।  विद्यार्थियों को आईएएफ में नौकरी प्राप्त करने के लिए आईएएफ के दिशा सैगमेंट द्वारा श्रीसाई कालेज ऑफ इंजी. एवं टेक्नोलॉजी में एक मोटीवेशनल सेमिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्रुप के डीजी प्रो. एसके मुरगई, कालेज के  प्रिंसीपल डा. योगेश भूमिया, टीपीओ इंजी. सुल्क्षय कुमार भी उनके साथ थे। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों  को उनकी योग्यता तथा आयु अनुसार आईएएफ में करियर ओपीटी करने के लिए प्रोत्साहित करना है। सेमिनार में परमानेंट कमीशन, शॉर्ट सर्विस कमीशन, एनसीसी स्पेशल एंट्री, ग्राउंट ड्यूटी नॉन टेक्नीकल ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी टेक्नीकल ब्रांच आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।