संगड़ाह में सीएम के नाम वाली उद्घाटन-शिलान्यास पट्टिकाएं तोड़ी

संगड़ाह — उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मुख्यमंत्री द्वारा गत छह सितंबर को 10 करोड़ की लागत के जिस कालेज के आवासीय भवन का शिलान्यास किया गया था, उसकी पट्टिका संबंधित कर्मियों द्वारा उखाड़ अथवा निकाल दी गई है। उक्त भवन के अलावा इस स्थल पर लगी मॉडल स्कूल संगड़ाह की उद्घाटन पट्टिका भी वहां मौजूद नहीं है और न ही उक्त पत्थर पुराने स्कूल भवन में लगा हैए जिसे मॉडल स्कूल का दर्जा दिया गया है। सीएम वीरभद्र सिंह के नाम वाली शिलान्यास व उद्घाटन पट्टिकाओं के उखड़ने से जहां आम लोगों को उक्त पत्थर शरारती तत्त्वों द्वारा तोड़े जाने की शंका हो रही है, वहीं क्षेत्र के भाजपाइयों के अनुसार दरअसल मुख्यमंत्री द्वारा बिना बजट के शिलान्यास व अधूरे उद्घाटन किए गएए जिसके चलते उक्त पट्टिकाएं विभाग को अंधेरे में निकालनी पड़ी। उधर, विभाग की मानें तो सुरक्षा कारणों से यहां मौजूद उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाएं निकाल दी गई है।