संस्कृत- ड्राइंग की अनदेखी से खफा

By: Sep 19th, 2017 12:10 am

newsनगरोटा बगवां —  हिमाचल प्रदेश संस्कृत शिक्षक परिषद कांगड़ा ने विभाग द्वारा संस्कृत, ड्राइंग तथा योग शिक्षा आदि विषयों की अनदेखी का आरोप लगाया है । परिषद के जिला अध्यक्ष जीवन शास्त्री ने आयोजित आपात बैठक का हवाला देते हुए कहा है कि विभाग का इन विषयों के प्रति नकारात्मक रुख चिंता जनक है । संघ के शिक्षकों का कहना है कि स्कूलों में एस ए वन की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन विभाग ने संस्कृत, ड्राइंग तथा योग शिक्षा के प्रश्न पत्र ही नहीं भेजे। इससे इन विषयों के प्रति बेरुखी साफ  नजर आ रही है । उधर, संस्कृत परिषद की उक्त प्रतिक्रिया में सी एंड वी शिक्षक संघ ने भी सुर में सुर मिला कर इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है ।्र  संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इस विषयों के प्रति विभाग का रुख न बदला तो समस्त शिक्षक अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर धरना देने को मजबूर होंगे । काबिलेजिक्र है कि सरकारी स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा की एस ए वन  परीक्षाओं के प्रश्न पत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से मुद्रित होकर स्कूलों में आने की व्यवस्था है, लेकिन इस बार तीन विषयों के प्रश्नपत्र स्कूलों में नहीं पहुंचे जिस पर शिक्षकों ने अपनी आपत्ति दर्ज की है । इस संदर्भ में जब डाइट के प्रधानाचार्य डीपी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने  बताया कि विभाग ने दो माह पूर्व ही  माइनर विषयों के प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर ही तैयार करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे, जबकि डाइट केवल मेजर विषयों के प्रश्न पत्र ही उपलब्ध करवा रहा है । ऐसे में विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना वाजिब नहीं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App