सड़क पर शव रख हंगामा

By: Sep 5th, 2017 12:15 am

झाड़माजरी में टायर उद्योग के सुरक्षा कर्मी की मौत पर भड़के परिजन

newsबरोटीवाला – औद्योगिक कस्बे झाड़माजरी स्थित एक बंद पड़े टायर उद्योग में कार्यरत सुरक्षा कर्मी की अचानक हुई मौत से भड़के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने उद्योग के बाहर सड़क पर लाश रखकर प्रदर्शन किया और मौत के कारणों की जांच की मांग की। परिजनों का आरोप है कि उद्योग प्रबंधन की लापरवाही से यह मौत हुई है। यह टायर उद्योग तीन महीने पहले आग की चपेट में आने के चलते पूरी तरह जलकर राख हो गया था। उद्योग प्रबंधकों ने सिर्फ इसी व्यक्ति को यहां ड्यूटी पर रखा था। संबंधियों का कहना है कि परिवार पूरी तरह से इसी व्यक्ति पर निर्भर था व उद्योग की तरफ से उन्हें कोई भी सहायता भी नहीं दी जा रही है। झाड़माजरी स्थित टायर उद्योग में तैनात सुरक्षा कर्मी रतन महतो पुत्र सुगारथ महतो निवासी मुजफ्फरनगर बिहार की लाश संदिग्ध हालातों में मिली थी। रतन महतो टेबल पर गिरा पड़ा था। उद्योग प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु नालागढ़ भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव को अंतिम संस्कार के  लिए बालद नदी में ले जाया जा रहा था, तो मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। एमडी संदीप ने बताया कि उद्योग प्रबंधन द्वारा कामगार को पूरी सहायता दी गई। बिना किसी दबाव के उद्योग प्रबंधन मृतक कामगार के परिजनों के  एक बच्चे की पढ़ाई व दो लाख रुपए नकद देने की बात कह चुका था। एसपी बद्दी राहुल नाथ ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App