सफाई में नंद स्कूल ने झटका पहला स्थान

घुमारवीं – स्वच्छता के लिए देश भर में अव्वल रहने वाले बिलासपुर जिला के राजकीय प्राथमिक स्कूल नंद ने प्रदेश में भी पहला स्थान झटका है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंद का 100 (ग्रीन) स्कोर रहा। इसके लिए मंगलवार को होटल होली डे-होम शिमला में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्कूल को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से नवाजा। इसमें स्कूल के मुख्य शिक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल ने पूरे प्रदेश भर में स्वच्छता के क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले इसी स्कूल ने पूरे भारत वर्ष में पहला स्थान प्राप्त किया था। इसमें अहम बात यह रही कि स्वच्छता के क्षेत्र में बिलासपुर जिला के तीन स्कूल टॉप टेन की सूची में हैं, जिन्हें राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से नवाजा गया है। इसमें शिक्षा खंड घुमारवीं-1 के अंतर्गत आने वाली राजकीय उच्च पाठशाला लद्दा चौगान व घुमारवीं-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुलानी शामिल हैं। कुल मिलाकर जिला की तीन पाठशालाओं को राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से नवाजा जाएगा।  विदित रहे कि झंडूता उपमंडल की राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंद ने प्रदेश भर में जहां पहला स्थान हासिल कर जिला का नाम रोशन किया है, वहीं, शिक्षा खंड घुमारवीं-दो की राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुलानी ने आठवां व घुमारवीं-एक के अंतर्गत आने वाली राजकीय उच्च पाठशाला लद्दा चौगान ने 12वां स्थान हासिल किया है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंद का 100 (ग्रीन), गुलानी 94.74 (ग्रीन) व उच्च पाठशाला लद्दा का 94 (ग्रीन) स्कोर रहा है। 2016-17 में स्कूल को स्वच्छ बनाए रखने के लिए ये स्कूल अव्वल रहे हैं।