सब रखें ध्यान, जरूर करें मतदान

ऊना —  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना विकास लाबरू ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता लाने में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि मतदान के महत्त्व के बारे में लोगों में व्यापक जनजागरूकता लाने में कालेजों एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा हासिल कर युवा हमारे सबसे बडे़ ब्रांड एंबेसेडर हैं। उन्होंने युवाओं से अपना मत बनाने के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को मतदान के महत्त्व बारे जागरूक करने पर बल दिया। उपायुक्त सोमवार को राजकीय महाविद्यालय ऊना में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अवसर पर संबोधित करते थे।  जिला ऊना में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग में युवा मतदाताओं की संभावित संख्या के मुकाबले आंकड़ा कम है। उन्होंने जिला के ऐसे सभी पात्र युवाओं से आह्वान किया है कि वह अपना मत अवश्य बनाएं तथा मत बनाने के बाद लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती तथा उसे बचाए रखने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का जहां सतर्क होना बेहद जरूरी है तो वहीं चुनावों में मतदान करना उससे भी ज्यादा आवश्यक हो जाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट एक बहुत बड़ी ताकत है, जिसका उन्होंने लोगों से जरूर इस्तेमाल करने का आह्वान किया। गत विधानसभा चुनावों में महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई है तथा इस वर्ष महिला मतदान का आंकड़ा 90 प्रतिशत तक पहुंचे इस दिशा में पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला की होनहार बेटियों आईपीएस आकृति शर्मा व शालिनी अग्निहोत्री तथा अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी दीपक ठाकुर का संदेश भी घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे मतदाता सूची मे अपना नाम चैक अवश्य कर लें।