समर सीजन को बनाई फैंसी ड्रेसेज

ऊना – आस्था संस्थान ईसपुर में नए सत्र की छात्राओं ने समर सीजन को ध्यान में रखते हुए फैंसी ड्रेसेज तैयार की हैं। एक से बढ़कर एक बढि़या डिजाइन में बनाई गई इन ड्रेसेज को छात्राओं ने बड़ी मेहनत से तैयार किया है। डे्रसेज के लिए चुना गया कलर कांबिनेशन भी बहुत ही यूनिक तरीके के है और आजकल इस प्रकार की डे्रसेज लड़कियों की पहली पसंद बनी हुई हैं। छात्राओं ने लेयर फ्रॉक, सिंपल फ्रॉक, वैडंनेक फ्रॉक व स्कर्ट इत्यादि डिजाइन तैयार किए हैं। संस्थान प्रबंधक आरएस राणा ने छात्राओं द्वारा तैयार की गई पोशाकों की खूब सराहना की और सबसे बढि़या ड्रेस बनाने वाली छात्रा को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से नई-नई पोशाकें तैयार करने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनके कार्य में निखार आता है, साथ ही कुछ नया सीखने का मौका भी मिलता है। इस दौरान रीना, मीनाक्षी, कुसुम लता, नेहा रानी, ज्योति, आशा, प्रियंका, कृतिका, प्रीति, आंचल, शिवानी, परमिंद्र, मुनीषा, अलका, मीना, रंजु, निशा, रेखा, अनिता, सुषमा, नेहा, कंचन, दीक्षा, मंजु, कोमल, इंदू बाला, रीना, मोनिका, आंचल, मीनाक्षी, बबीता, सोनाली, मनजीत कौर, शिवानी, संगीता, नेहा, पूनम, ज्योति, प्रिंयका, डोल्फी, दीपिका, पुष्पा, बेबी, पूर्णिमा, श्वेता, रेखा, काजल, शिल्पा, मधु, रक्षा, सीमा, जसवीर, बबीता, रजनी, अंजलि, आशा, काजल, पूजा, पूनम, रुचि, सुमन, शोभा, कविता, सुचिता, रीना, अल्का, शिफाली, रमा, अंजना, वीना, पूजा व अरुणा शामिल थी।