समिति सीधी भर्ती में दिव्यांगों ने मांगी छूट

दिव्यांग कर्मियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

नाहन— प्रदेश में विभिन्न विभागों में कार्यरत दिव्यांग कर्मियों ने सरकार से समिति सीधी भर्ती (एलडीआर) में एकमुश्त छूट प्रदान करके उन्हें लिपिक पद पर तैनात करने की मांग की है। इस संदर्भ में दिव्यांग कर्मियों ने एक पत्र मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी भेजा है। उन्होंने एक हाथ से ७० से ७५ प्रतिशत दिव्यांगों को टाइपिंग टेस्ट में छूट देकर लिखित परीक्षा पास करने के आधार पर ही पदोन्नत करने की मांग की है।  दिव्यांग सुरेंद्र कुमार निवासी सिरमौर, राजकुमार निवासी चंबा तथा महिंद्र सिंह मंडी ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से बताया कि उन्होंने वर्ष 2015 में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा ली गई समिति सीधी भर्ती परीक्षा दी थी, जिसके बाद कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट होना था। लेकिन, वह एक हाथ से 70 से 75 प्रतिशत दिव्यांग थे, जिस कारण वह यह टेस्ट नहीं दे पाए। हमारे लिए भी वही स्पीड रखी गई थी जो किसी सामान्य कर्मी के लिए थी। उन्होंने बताया कि इस समस्या से कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भी अवगत करवाया गया। उन्होंने नियमों में बदलाव की बात कही। जिसके बाद इस मुद्दे को प्रदेश कर्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के समक्ष उठाया गया। 24 जुलाई 2017 को नियमों में बदलाव कर उन दिव्यांगों के लिए कम्प्यूटर टाइप टेस्ट में छूट देने का प्रावधान किया है, जिन्हें चिकित्सा बोर्ड द्वारा टंकण करने में असमर्थ करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें लिखित परीक्षा पास करने के आधार पर ही टंकण परीक्षा के छूट प्रदान करते हुए वर्ष 2015 से लिपिक पद पर पदोन्नत किया जाए।