समूहगान में गर्ल्ज स्कूल सर्वश्रेष्ठ

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब के बातामंडी स्थित एवीएन रिसोर्ट मे भारत विकास परिषद के सौजन्य से भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के समूह गान स्पर्धा में कन्या स्कूल पांवटा साहिब की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्लोबल अकादमी स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पांवटा साहिब के उद्योगपति व इंटरनेशनल सिलेंडर के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह सहोता और देवीदयाल गुप्ता ने शिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। पांवटा परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिंदी व संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में गर्ल्ज स्कूल पांवटा की छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें कनिष्ठ वर्ग मे बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहले स्थान पर रहा। जिंदल पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।  इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग मे भी बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पहले और विद्यापीठ स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर मुख्यातिथि एनपीएस सहोता ने भारत विकास परिषद के कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के भीतर शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति की जानकारी भी पहुंचती है। इस मौके पर भारत विकास परिषद के आरके बंसल, नरेष खापड़ा और डा. गुप्ता ने आठ नए सदस्यों को परिषद की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर अजय शर्मा, माजरा पंचायत प्रधान विजेश गोयल, तरुण भाटिया, राजेंद्र अग्रवाल, विशाल वालिया और दीप चुग आदि भी मौजूद रहे।