सरकारी खजाने को चूना लगा रहीं प्राइवेट बसें

कीरतपुर साहिब – प्रशासन की कथित मिलीभगत से कीतरपुर, श्रीआनंदपुर साहिब व नंगल में हिमाचल प्रदेश से नाजायज तौर पर चलती मिनी बसें व टैक्सी चालक सरकारी बस अड्डों से सवारियां बैठाकर खुलेआम पंजाब सरकार के करोड़ों के टैक्स को चूना लगा रहे हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार कोरिडोर परमिट के तहत हिमाचल की बसों को पंजाब से गुजरने का रास्ता दिया जाता है। उनको बस अड्डों से सवारी बिठाने की मनाही होती है। आदेशों के बावजूद सभी बस चालक खुलेआम अड्डों पर बसें खड़ी कर आवाजें देकर सवारियां बैठाकर सरकारी आदेशों को ठेंका दिखाकर पंजाब सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे हैं। इन बसों के रोकने के लिए हर उच्चाधिकारी को अवगत कराया गया। इसके बावजूद प्रशासन की  प्राइवेट बसों का यह अवैध कार्य अड्डों से चल रहा है।