सरकारी जमीन पर ही बना डाला आंगन

धोबीघाट मार्ग पर सामने आया मामला, चार मीटर सरकारी जमीन पर कब्जा

सोलन  — जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई निशानदेही कमेटी ने गुरुवार को धोबीघाट मार्ग पर निशानदेही की। इस दौरान पाया गया है कि 22 मीटर लंबे  मार्ग पर चार मीटर तक अवैध कब्जा किया गया है। कुछ लोगों ने सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर घर के आंगन आदि बना कर लोहे के एंगल लगा दिए गए हैं। इसके आलावा सुगंधा एपार्टमेंट में भी जल्द निशानदेही का कार्य जल्द शुरू किया जा रहा है। दिन भर मालरोड पर हलचल रही। बीते दिन मालरोड व विवांता माल की निशानदेही में पाया गया था कि माल रोड पर सात मीटर अवैध कब्जा किया गया है। गुरुवार को माल के मालिक द्वारा अपने स्तर पर इस अवैध कब्जे को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया। राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगाए गए निशान के मुताबिक अवैध कब्जे को तोड़ने के निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि इससे पहले की गई थी निशानदेही में पाया गया था कि विवांता माल के बाहर  केवल तीन से चार फूट अतिक्रमण है। जब बुधवार को दूसरी बार इसी स्थान की निशानदेही हुई तो अतिक्रमण पहले से कहीं अधिक पाया गया है। इसी प्रकार विवांता माल के साथ लगते दो भवन मालिकों ने भी सड़क पर तीन से चार मीटर तक अवैध कब्जे कर रखे हैं। इन कब्जों को भी तुरंत हटाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जबकि कोर्ट रोड पर भी दोनों तरफ कई भवन सरकारी जमीन पर बने हैं। इन भवन मालिकों को भी अपने स्तर पर कार्रवाई किए जाने के लिए कहा गया है। गुरुवार को निशानदेही कमेटी द्वारा शहर के धोबीघाट मार्ग पर भी निशानदेही की गई। यहां पर भी चार मीटर चौड़े मार्ग पर अतिक्रमण पाया गया है। एक भवन मालिक ने सरकारी जमीन पर ही घर का आंगन बना डाला। प्रशासन ने इसे भी तुरंत हटाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। जिला राजस्व अधिकारी एसपी जसवाल ने बताया कि गुरुवार को मालरोड, धोबीघाट रोड तथा सुगंधा अपार्टमेंट के समीप निशानदेही की गई है। कई जगह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण पाया गया है।