सरकारी संपत्ति से छेड़छाड़ पर नगर परिषद गंभीर

ज्वालामुखी – हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया जोरों पर है और राजनेता व अधिकारी चुनावी दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में इस माहौल का फायदा उठाकर कुछ लोग अपने आकाओं के इशारे पर आजकल सरकारी संपत्ति से छेड़छाड़ व उस पर अवैध अतिक्रमण करने की होड़ में लगे हुए हैं, जिस पर नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ऐसे तत्त्वों को चेतावनी दी है कि वे बिना आज्ञा नगर परिषद व सरकार की संपत्ति से छेड़छाड़ नहीं कर सकता यह कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है। इसके अलावा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण भी अपराध है,  जिससे कोई नहीं बच सकता है। चुनावों के शोरगुल में कई लोग दुकानों की मरम्मत व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं। सरकारी नालों में भी अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। ऐसी कई शिकायतें नगर परिषद के ध्यान में आई हैं, इसलिए ऐसे लोगों को चेतावनी दी जाती है कि वे ऐसे कार्य न करें, वरना नगर परिषद सख्त कदम उठाएगी, जिसकी जिम्मेदारी लोगों की होगी।