सरवरी दरिया में मिली मासूम

By: Sep 6th, 2017 12:15 am

कुल्लू अस्पताल में उपचार के दौरान डेढ़ साल की बच्ची की मौत

newsकुल्लू — सरवरी दरिया में एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची मिली है,जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर  मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। यह बच्ची सरवरी नदी में किसने फेंकी है और कहां की है, अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद कुल्लू ने जिला प्रशासन के आदेश पर वार्ड नंबर आठ की पार्षद ने वार्ड के लोगों के साथ विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान छेड़ा था। इसी दौरान सरवरी नदी से एक मासूम बच्ची बरामद हुई, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। सुभाष गौतम ने बताया कि वार्ड पार्षद सोनी, वार्ड वासी रूपी, निर्मला, सीता, धनी देवी, रेखा, बबली, सीमा आदि कई महिलाएं सफाई कर रही थी, जिन्हें नदी में एक पत्थर के बीच बच्ची फंसी हुई दिखी, जिसे महिलाओं और लोगों ने खड्ड से बाहर निकाला। उनका कहना है कि उस समय मासूम की सांसें चल रही थीं, जिसके चलते उन्होंने अपनी गाड़ी में ही उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची किसकी है, इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है और न ही किसी ने अपनी बच्ची की गुमशुदगी की रपोर्ट दर्ज करवाई है। मासूम का इस तरह  नदी में मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है। उधर, पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के शवगृह में रख दिया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने   शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App