सहौड़ा शिवबाड़ी में शांत होगा पितृ दोष

गगल- मटौर —  क्षेत्र के तहत सहौड़ा के भव्य शिवबाड़ी मंदिर में पहली बार पितृ दोष शांति महायज्ञ होने जा रहा है।  14 से 18 सितंबर तक चलने वाले अनुष्ठान में कोई भी व्यक्ति भागीदार बन सकता है। मंदिर परिसर में 1000 से ज्यादा भक्त एक साथ पूजा कर सकते हैं। आयोजक पंडित संजय भारद्वाज (संजू ) ने बताया कि सुबह नौ से 11 बजे तक तक चलने वाली पूजा में गीता पाठ मुख्य आकर्षण होगा। रोजाना सात पंडित पूजा-अर्चना में हिस्सा लेंगे। पितृ गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन पूजा के बाद शांति हवन होगा,फिर पिंडदान के बाद लंगर सजेगा। बहरहाल पितृ दोष झेल रहे सैकड़ों परिवार शिवबाड़ी में गीता पाठ का श्रवण कर इससे मुक्त हो सकते हैं।

गणेश उत्सव है खास,नववर्ष पर पूजन

मंदिर के महंत सुखदेव जी महाराज का इन अनुष्ठानों की कामयाबी में अहम योगदान रहता है। यहां नागपंचमी पर कालसर्प दोष मुक्त करने को महायज्ञ होता है। गणेश उत्सव और नववर्ष पर होने वाले जनकल्याण महायज्ञ में खूब आस्था उमड़ती है। 19 अप्रैल,  2014 को यहां दुर्गा मंदिर में लाई गई मां ज्वाला की अखंड ज्योति भक्तों की आस्था का केंद्र है।