सांसद रामस्वरूप आज करसोग में बांटेंगे गैस कनेक्शन

 करसोग  —  मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा मंगलवार को एकदिवसीय करसोग दौरे पर पहुंच रहे हैं, जिसमें सांसद केंद्र सरकार के उज्ज्वला कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यातिथि संबंधित वर्ग के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर प्रदान करेंगे। इस बारे में भाजपा मंडल करसोग के अध्यक्ष व पूर्व विधायक हीरा लाल ने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा 19 सितंबर को एकदिवसीय करसोग दौरे पर पहुंच रहे हैं, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा उपमंडल मुख्यालय करसोग के पुराना बाजार, रामलीला मैदान में उज्ज्वला कार्यक्रम के बैनर तले निःशुल्क गैस सिलेंडर कनेक्शन, जहां प्रदान करेंगे, वहीं इस योजना में लगभग 70 परिवारों को यह कनेक्शन मंडी सांसद द्वारा बांटे जाने हैं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आईआरडीपी परिवार व विधवाओं को निःशुल्क बंटने हैं। पूर्व विधायक व भाजपा नेता हीरा लाल ने कहा कि मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा अपने एकदिवसीय करसोग दौरे में करसोग विधानसभा में चौवासी क्षेत्र के तेबन में भाजपा कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक में भी शिरकत करेंगे, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर निरंतर चल रहे चुनावी अभियान की चर्चा व रणनीति भी तय की जाएगी। सांसद रामस्वरूप शर्मा के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।