सांसद-विधानसभा अध्यक्ष के ‘घर‘ पार्किंग की समस्या

पालमपुर— सांसद शांता कुमार और विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल के गृहनगर पहुंचने वालों के लिए अपने वाहन को खड़ा करना एक बड़ी समस्या के तौर पर उभर रहा है। वाहनों के पंजीकरण में प्रदेश के अग्रणी शहरों में शुमार पालमपुर में वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान कम पड़ रहा है। गिनी-चुनी पार्किंगों में जगह न मिलने पर लोग मुख्य मार्गों पर वाहन खड़े कर रहे हैं, जिसका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। पालमपुर में एक बहुमंजिला पार्किंगों के साथ कुछ अन्य पार्किंग स्थलों के निर्माण की योजना फिलहाल अधर में ही लटकी पड़ी है। इस समय पालमपुर शहर में नेहरू चौक, गांधी मैदान के पास, नए बस स्टैंड के पास और राधा कृष्ण मंदिर के पीछे पार्किंग उपलब्ध करवाई गई है, पर वाहनों के बढ़ते दबाव में यह स्थान नाकाफी साबित हो रहे हैं। यही कारण है कि पालमपुर-बैजनाथ मार्ग पर पुराने एलआईसी भवन के सामने नेशनल हाई-वे और पालमपुर कोर्ट परिसर क्षेत्र की सड़क पर वाहनों की कतारें लग रही हैं। वहीं संयुक्त कार्यालय परिसर और बिजली बोर्ड कार्यालय के बाहर के मैदान भी पार्किंग में तबदील हो चुके हैं। आलम यह कि ऐसे स्थानों पर खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनना आम बात हो गई है। पालमपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर एक में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण का खाका खींचा गया था। इस बहुमंजिला पार्किंग में लगभग तीन सौ वाहनों को खड़ा किए जाने का प्रावधान होना है और इसके निर्माण से पालमपुर में पार्किंग की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा पर फिलवक्त यह काम भी कागजों की ही शोभा बढ़ा रहा है। यह काम निर्माण करने वाली कंपनी के साथ पत्राचार तक ही सीमित होकर रह गया है। उधर संयुक्त कार्यालय परिसर के पास भी पार्किंग को बहुमंजिला रूप देने की बात सामने आई थी लेकिन यह निर्माण कार्य भी अधर में ही लटका हुआ है। जनवरी 2016 में इस पार्किंग को पांच मंजिला बनाए जाने की स्वीकृति मिली थी लेकिन फिलवक्त यहां एक मंजिल भी तैयार नहीं हो पाई है। हालांकि  पालमपुर नगर परिषद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए वन-वे टै्रफिक नियम के साथ बीच बाजार में वाहनों को खड़ा करने को लेकर भी कुछ नियम बनाए गए थे। इसके बावजूद लोग पार्किंग की कमी का तर्क देकर बीच बाजार में वाहन खड़े कर रहे हैं, जिससे व्यवस्था प्रभावित हो रही है। बेतरतीब खड़े किए जा रहे वाहन अन्य वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। पुलिस कर्मियों की लगातार नजर के बाद भी वाहन चालक बाजार में वाहन खड़े करने से गुरेज नहीं करते हैं।

हर ओर गाडि़यां ही गाडि़यां…

पार्किंग की कम जगह का परिणाम पालमपुर की सड़कों पर साफ  दिखाई दे रहा है। वर्किंग डेज में पुराने बस स्टैंड के मोड़ से लेकर एसएम कन्वेंशन सेंटर तक, नेहरू चौक से लेकर नगर परिषद के बाहर वाली सड़क तक, नेहरू चौक से लेकर स्कैंडल प्वाइंट तक तो एक इंच भी जगह खाली नहीं दिखाई देती है। इस बार गर्मी के महीनों में पालमपुर में पर्यटकों की बढ़ी तादाद के बीच तो पार्किंग की कमी एक बड़े सवाल के रूप में उभर कर सामने आई। उपयुक्त पार्किंग न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।