साइंस क्विज में वैष्णवी-राकेश फर्स्ट

सोलन —  चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस-2017 के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुग्गाघाट में 22 व 23 सितंबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 77 स्कूलों के 470 बच्चों ने भाग लिया। जिला विज्ञान अधिकारी अमरीश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रिंसीपल संजय गुप्ता ने किया, जबकि समापन समारोह में ग्राम पंचायत प्रधान रणवीर ठाकुर ने शिरकत की। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण साइंस मॉडल रहा, जिसमें 30 स्कूलों ने भाग लिया और आकर्षक व कार्यान्वित मॉडल प्रस्तुत किए। इसमें सीवरेज प्लांट, एसी, कम्प्यूटर असेंबली, सोलर ऊर्जा व एसी बस का निर्माण जिसके नीचे से होकर कारें गुजर जाएं, जैसे इनोवेटिव मॉडल देखने को मिले। इस मौके पर शिक्षा उपनिदेशक डा. चंद्रेश्वर शर्मा ने सभी बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी। साइंस क्विज प्रतियोगिता के जूनियर रूरल में वैष्णवी व राकेश पहले, राशि व रुद्राक्ष दूसरे और लक्ष्य व दीपक तीसरे स्थान पर रहे, जबकि जूनियर अर्बन में रूबीना व श्वेता, तमन्ना व कृष और नमप्रीत व आर्शिया की जोड़ी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर रूरल में शीतल व शुभम शर्मा, अमन व गंगा, प्रिया व शिवानी, सीनियर अर्बन में प्रियांशी राणा व पारखी राणा, सक्षम गर्ग व किसलय मिश्रा, वैभव शर्मा व नंदनी बाली और सीनियर सेकेंडरी वर्ग में आमोघ चौहान व आयुष शर्मा, शिवांशी गुप्ता व नीरव और रितिक व आर्यन की जोड़ी क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। साइंस एक्टिविटी कॉर्नर के जूनियर रूरल में अनुष्का पहले, कुसुम दूसरे व रोहित तीसरे, जबकि अर्बन में याति पहले, पारस दूसरे व अर्पिता तीसरे स्थान पर रही। सीनियर रूरल में अनमोल प्रीत, प्रज्ज्वल व मुस्कान, अर्बन में देवांशी, शिखर व सार्थक और सीनियर सेकेंडरी वर्ग में सुहानी, कविता व कनिष्क क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। मैथ ओलंपियाड के जूनियर वर्ग में संगम पहले, राघव गुप्ता दूसरे व अरमान मेहता तीसरे, सीनियर वर्ग में जानवी, हिमांशु व कार्तिक सूद, सीनियर सेकेंडरी वर्ग में विशाल दीवान, गौरव व अंजलि गुप्ता ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। साइंस मॉडल में माइकल जोथन किमी पहले, सुधांशु दूसरे और चारुल तीसरे स्थान पर रहे।